अरबों द्वारा अज़ान वाले ट्वीट का मुद्दा उठाने के बाद दुबई में फसे सोनू निगम का आया बयान

430

सिंगर सोनू निगम पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल लॉकडाउन के चलते दुबई में फंसे सोनू निगम फिर अपने एक पुराने ट्वीट के चलते मुसीबत में पड़ गए हैं.

तीन साल पहले अजान को लेकर सोनू के ट्वीट ने देश की सियासत में भूचाल ला दिया था. उस ट्वीट के चलते सोनू पर कई तरह के आरोप लगे थे. अब जब तीन साल बाद फिर ये विवाद उठा है, ऐसे में सोनू निगम ने सामने आकर सफाई पेश की है.

अजान विवाद पर क्या बोले सोनू निगम?

सोनू निगम ने इस विवाद के सिलसिले में डीएनए से बातचीत की है. उन्होंने कहा है- मैं पिछले तीन साल से ट्विटर पर भी नहीं हूं. मैं हैरान हूं कि मेरा नाम इस विवाद में घसीटा जा रहा है.

वैसे सोनू निगम ने एक तरफ अपनी सफाई पेश की है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से इस विवाद में पड़ने के बजाय मुश्किल घड़ी में साथ आने की अपील की है.

वो कहते हैं- इस समय पूरे देश को इस ना दिखने वाले दुश्मन को हराने के लिए साथ आना चाहिए. इससे बड़ी कोई और प्राथमिकता नहीं है.

आपको बता दे सोनू निगम में एक बार कहा था कि में मुस्लिम नहीं हू फिर भी मुझे सुबह सुबह अज़ान कि आवाज से क्यों जागना पड़ता है जिसके बाद पूरे देश में यह मुद्दा था लेकिन अरब देशों में लोगो इस समय इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक जंग सी छेड़ रखी है जिसमे सोनू निगम भी लपेटे में आ गए। वहीं सोनू निगम का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे वह पहले सलाम करते है और फिर अरबी भाषा में कुछ बोलते है ,सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उनकी जमकर चुटकी ले रहे है।