असहाय तथा गरीब रोगीजन के ईलाज में मदद कर रहे – समाज सेवी आर० पी० सिंह

1258

प्रमुख संवाद दाता नई दिल्ली : इरशाद अहमद इनदिनों किसी बीमारी का ईलाज करापाना सामान्य बात नहीं रही, क्यूँकि प्राइवेट अस्पतालों के खर्चे एक मध्यम व्यक्ति के बस के बाहर होता है , वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में रोगियों की लाइने दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इसतरह एक गरीब को आसानी से ईलाज मिल पाना मुमकिन नहीं रहा। ऐसे वक़्त में गरीबों के उपचार के लिए आर ० पी० सिंह जैसे व्यक्ति सहारा बन कर उभर रहे हैं। इनके इस मानवता वादी नेक काम को मैंने काफी नज़दीक से देखा और यह विश्वास हुआ कि आज के दिन में भी निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे ऐसे विरले लोगों ने समाज सेवा की सही परिभाषा को बचा रखा है।

मैं सच कहूं तो ऐसे लोगों को उचित रूप से सम्मानित करना चाहिए, जिससे श्री सिंह की हौसलाअफजाई हो और वह इस अच्छे काम को निरंतर जारी रख सकें। श्री सिंह के द्वारा इलाज़ में मदद पा चुके उ० प्र० के अहमद से मैंने बात की उन्हों ने बताया कि मेरे गॉलब्लेडर का ऑपरेशन श्री सिंह ने आर० एम० एल० हॉस्पिटल दिल्ली में निशुल्क करवाया जिसकी प्रशन्सा वो करते नहीं समां रहे थे। इसी तरह दिल्ली निवासी जमशेद एवं इंद्रपाल जिनकी सर्जरी हो चुकी है ने भी आर० पी० सिंह की काफी तारीफ़ की। बातचीत में श्री सिंह ने बताया तक़रीबन 6 माह पूर्व कुछ उदारवादी डॉक्टरों से मिलकर गरीब मरीजों के मदद की इक्छा जाहिर की और डॉक्टरों ने भी अपनी रूचि दिखाई जिससे सिलसिला चल पड़ा। श्री सिंह कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए भी हैं। आर० पी० सिंह ने बताया मुझे भारत के पूर्व राष्ट्र्पति कलाम साहब से राष्ट्र्पति भवन में मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था, जो अविषमरणिय है।