आप की जनसंवाद यात्रा, केजरीवाल सरकार के कामों से खुश नज़र आए किसान

382

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के पांचवे दिन ने मुंडका विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक और कार्यकर्ता समेत भारी तादाद में आम लोगों ने हिस्सा लिया।

आज की जनसंवाद विशेष रूप से किसानों पर केन्द्रित रही। इसकी वजह यह है कि मुंडका जैसे बाहरी इलाके दिल्ली के ऐसे विधानसभाओं में आता है जहां किसानों कि संख्या बाकी जगहों के मुक़ाबले ज्यादा है। किसानों के मसले पर आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे कामों की चर्चा के दौरान एक किसान खड़ा हुआ और भावुक होते हुए कहा कि आज केजरीवाल सरकार फसल के बर्बाद होने पर 50000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दे रही जो देश भर में सबसे ज्यादा है यह हम जैसे गरीब किसानों के लिए बहुत बड़ी मदद है। इस किसान की बात में अपनी बात जोड़ते हुए एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि इस तरह की मदद से हम किसानों को मजदूर बनने से रोक सकते हैं।

एक दूसरे किसान ने बताया कि जहां केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दी वही दिल्ली सरकार इसे लागू करने जा रही है। जिससे सरकार की तरफ से फसलों की मिलने वाली कीमत 1800 से बढ़कर 2600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। बता दें कि इसे लागू करने के बाद दिल्ली किसानों को देश भर में सबसे ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन जाएगा।