उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने की पेटपूजा, शादी के बंधन में बंधीं UPSC टॉपर टीना डाबी, पढ़ें दिन भर की 5 बड़ी खबरें

1073

नई दिल्ली: दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर बड़े जोर-शोर से आज एक दिन का उपवास करने वाली कांग्रेस के नेता बुरे फंस गए हैं. उनकी एक तस्वीर सामने आ गई है, जिसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, हारुन यूसुफ और अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खाते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मी. एयर राइफल  वर्ग में मेहुली घोष ने रजत, तो अपूर्वी चंडेला ने इसी वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाते हुए अभी तक भारत के पदकों की संख्या को 17 तक पहुंचा दिया. इधर, 24 वर्षीय आईएएस ऑफिसर टीना डाबी, जो तीन साल पहले यूपीएससी टॉपर रही थीं. उन्होंने 2015 यूपीएससी में दूसरी पोजिशन में आए अतहर आमिर उल शफी खान से शादी कर ली है. उधर, मोरक्को के एक समाचारपत्र ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए दावा किया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ (द्वितीय) दरअसल पैगम्बर मोहम्मद की वंशज हैं. वहीं, ‘बागी 2’ इस हफ्ते कमजोर फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. फिल्म 150 करोड़ रु. की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है.

दलितों के लिए उपवास से पहले कांग्रेस नेताओं ने की पेटपूजा, तस्वीरें आईं सामने, तो दिया हैरान करने वाला बयान

congress leaders

दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर बड़े जोर-शोर से आज एक दिन का उपवास करने वाली कांग्रेस के नेता बुरे फंस गए हैं. उनकी एक तस्वीर सामने आ गई है जिसमें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, हारुन यूसुफ और अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खाते हुए देखे जा रहे हैं. तस्वीर आने के बाद अरविंद सिंह लवली ने बड़ी अजीब सफाई दी है कि उपवास तो 10 बजे से था ये तस्वीर तो सुबह 8 बजे की है. हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता बगले झांकते हुए नजर आए हैं.

Commonwealth Games 2018:मेहुली घोष ने 10 मी. एयर राइफल में दिलाया रजत, अपूर्वी चंडेला को कांस्य

mehuli ghos

21वें कॉमनवेल्थ खेलों में चौथे दिन शूटरों का शुरू किया गया दमदार प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी है. सुबह जीतू राय के स्वर्ण पर निशाना साधने के बाद महिला खिलाड़ियों ने भी अपना दबदबा साबित किया. 10 मी. एयर राइफल  वर्ग में मेहुली घोष ने रजत, तो अपूर्वी चंडेला ने इसी वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाते हुए अभी तक भारत के पदकों की संख्या को 17 तक पहुंचा दिया. वास्तव में यह कहें कि मेहुली घोष स्वर्ण से चूक गईं, तो यह गलत नहीं होगा.

शादी के बंधन में बंधीं UPSC 2015 टॉपर Tina Dabi, 3 साल से कर रही थीं अतहर खान को डेट

tina dabi

24 वर्षीय आईएएस ऑफिसर टीना डाबी जिन्होंने तीन साल पहले यूपीएससी टॉपर रही थीं. उन्होंने 2015 यूपीएससी में दूसरी पोजिशन में आए अतहर आमिर उल शफी खान से शादी कर ली है. टीना डाबी राजस्थान कैडर ऑफिसर हैं. इनकी पोस्टिंग अजमेर में है. 25 वर्षीय अतहर आमिर खान से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में शनिवार को शादी कर ली. पहलगाम क्लब में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए.

पैगम्बर मोहम्मद की वंशज हैं ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ : अध्ययन

queen elizabeath

मोरक्को के एक समाचारपत्र ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए दावा किया है कि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ (द्वितीय) दरअसल पैगम्बर मोहम्मद की वंशज हैं. ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस खोज को सबसे पहले शाही वंशावलियों के बारे में विशेषज्ञ माने जाने वाले बर्क के अमीर ने 1986 में प्रकाशित की थी. मोरक्को के समाचारपत्र ने दावा किया है कि महारानी एलिज़ाबेथ के परिवार को लेकर 43 पीढ़ियों तक पीछे जाने पर यह सामने आया है कि महारानी दरअसल पैगम्बर मोहम्मद की दूर की रिश्तेदार हैं.

Baaghi 2 Box Office Collection Day 10: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 150 करोड़ रु. के करीब, IPL भी नहीं डाल पाया कमाई पर असर

Related image
‘बागी 2’ इस हफ्ते कमजोर फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. टाइगर श्रॉफ  के एक्शन से भरपूर फिल्म को दूसरे वीकेंड भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज हुईं और आईपीएल भी शुरू हो गया है लेकिन ‘बागी 2’ पर इनका कोई असर नहीं पड़ा. इरफान खान की ‘ब्लैकमेल’ समेत कई छोटी फिल्में इस हफ्ते रिलीज हुई थीं लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग नहीं जमा सकी. कमजोर फिल्मों का फायदा टाइगर श्रॉफ को मिला. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं और कहा है कि फिल्म मास पॉकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म 150 करोड़ रु. की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है.