ऋचा चड्ढा ने दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर उठाए सवाल, ट्वीट कर सरकार से मांगा जवाब

380

बॉलीवुड अभनेत्री ऋचा चड्ढा ने दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे फ्रंट लाइन डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाए हैं।  

ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे जीवन काल में सबसे बड़ी महामारी के दौरान डॉक्टरों को भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा।”

अभिनेत्री का ट्वीट दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखे गए एक पत्र की प्रतिक्रिया के रूप में आया है, जिसमें डॉक्टर्स पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने पर सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं।

कस्तूरबा अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक को भेजे गए पत्र में डॉक्टर्स ने लिखा, “यह सूचित किया जाता है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। नो वर्क, नो पे। अगर 16 जून तक भुगतान नहीं किया गया, तो हम सामूहिक इस्तीफा देंगे। 

बता दें कि, राजधानी में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है एवं पिछले 24 घंटों में 1501 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 32000 के पार हो गया तथा 79 और मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 984 हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37.32 फीसदी पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के 1501 मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 32810 पर पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में वायरस से 12245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 384 लोग बुधवार को स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 19581 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 15345 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 266156 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा 212 कंंटेनमेंट जोन हैं। पिछले 24 घंटे में 5077 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 1501 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जांच के नमूने में 29.5 फीसदी संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 905 थे। पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाकी मौत के आकंड़े पहले के हैं और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 984  हो चुका है।