एक करोड़ 19 लाख से लगेगा नौचंदी मेला, 20 से होगा शुरू

2310

मेरठ : जिला पंचायत एक करोड़ 19 लाख की लागत से नौचंदी मेला लगाएगा। मेले में 800 दुकानें लगेंगी और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले से जिला पंचायत को 17 लाख 31 हजार रुपये की आय भी होगी।

बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत की नवनिर्मित इमारत में मेला समिति की बैठक हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के कारण मेले में विलंब हुआ। उन्होंने बताया कि मेले में कपड़े, क्रॉकरी, खान-पान, खिलौनी आदि की करीब 800 दुकानें लगेंगी। 20 अप्रैल से मेला शुरू होगा, जिसके बाद से पटेल मंडप में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें फिल्म स्टार नाइट, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल कवि सम्मेलन, म्यूजिकल नाइट, संगीत संध्या, हास्य-कवि सम्मेलन, खादी फैशन शो, बॉडी बिल्डिंग, कुश्ती के आयोजन कराए जाएंगे।

अपर मुख्य अधिकारी शिशु पाल शर्मा ने बताया कि मेले से 1 करोड़ 37 लाख 26 हजार 282 रुपए की आय होगी, जबकि इस पर 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार रुपए का व्यय होगा। ऐसे में मेले से 17 लाख 31 हजार 282 रुपए की आय होगी। इसमें से 10 लाख रुपए गत वर्ष हुए मेले की बचत से प्राप्त हुए।

नौचंदी मेले में लगने लगे झूले व दुकानें

मेरठ : नौचंदी मेले का 26 मार्च को कमिश्नर आलोक सिन्हा ने पारंपरिक उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह से नहीं लग पाया है। नौचंदी मेला समिति की बैठक में बुधवार को 20 से मेला शुरू कर एक महीने तक लगाने का निर्णय हुआ। वहीं मेला स्थल पर समतलीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। दूसरी ओर कई तरह के झूले लगाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा हलवा-परांठा के स्टाल तथा होटल आदि भी लगने शुरू हो गए हैं।