एक जैसे नाम के कारण हुई दो शवों की अदला-बदली, LNJP अस्पताल का लापरवाही से इनकार

358
Medical staff wearing protective gear carry a body on a stretcher outside the Guru Nanak Dev hospital in Amritsar on March 30, 2020. (Photo by NARINDER NANU / AFP)

राजधानी दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ने सोमवार को माना कि एक ही नाम होने के कारण दो मरीजों के शव की ‘गलत शिनाख्त’ हुई, लेकिन दावा किया कि अस्पताल की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई थी। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में विशेष तौर पर कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल ने कहा कि दोनों मरीज का नाम मोईनुद्दीन था और दोनों कोरोना वायरस संक्रमित थे और अस्पताल में इनकी मौत चार जून को ही हुई। यह मामला रविवार को उस समय सामने आया जब दूसरे मोईनुद्दीन के परिजन एलएनजेपी से जुड़े मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में शव लेने पहुंचे। हालांकि, पहले मोईनुद्दीन के परिजन तब तक छह जून को दूसरे मोइनुद्दीन को दफना चुके थे।

सूत्रों ने बताया कि एक ही नाम होने के कारण संशय पैदा हुआ था, इसलिए बाद में दोनों परिवारों ने खुद ही आपस में बातचीत कर मामले को सुलझा लिया।

एलएनजेपी अस्पताल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस मामले में अस्पताल की तरफ से कोई लापरवाही नहीं की गई। हालांकि, भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाए, इसके लिए व्यवस्था में सभी संभव सुधार किए जाएंगे। 

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 30,000 करीब पहुंचे 

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई। इन मौतों की खबर सात जून को मिली। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे। 

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर, मृत्यु ऑडिट समिति के मुताबिक मृतकों की संख्या में उन मौतों को शामिल किया जाता है जिसमें मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड-19 मालूम पड़ता है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 11,357 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 17,172 रोगी इलाज करा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अबतक कोविड-19 के 2,55,615 नमूनों की जांच की गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 13,405 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 248 मरीज वेंटिलेटर या आईसीयू में हैं। शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या सोमवार को बढ़कर 183 हो गई है जो रविवार को 169 थी।