एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़: बारिश हो रही थी, एक लड़की ब्रिज पर फिसली, फिर सब गिरते चले गए

793

मुंबई: मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हैं. 10.30 बजे के आसपास ये हादसा हुआ. सीपीआरओ वेस्टर्न रेलवे रवींद्र भाकड़  बारिश की वजह से फिसलन हो रही थी, जैसे ही ट्रेन आई तो आगे वाला फिसला, जिसके बाद पीछे वाले भी गिरते चले गए. वैसे तो सुबह-सुबह ही भारी भीड़ ट्रेनों के जरिए निकल जाती है, लेकिन नवमी और भारी बारिश की वजह से लोग आज यहां इकट्ठे हो गए थे.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां बारिश की वजह से भीड़ इकट्ठी हो गई थी. ट्रेन आई तो आगे खड़ी लड़की फिसल गई, इसके बाद पीछे के लोग गिरते चले गए. घटनास्थल पर लोगों की चप्पले, बैग, सामान गिरा पड़ा है.

केईएम अस्‍पताल की केजुअल्‍टी से मिले आंकड़ों के अनुसार-अभी तक 22 शव अस्‍पताल में पहुंच चुके हैं और जो लोग घायल हैं उन्हें तुरंत इलाज दिया जा रहा है.

एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा अचानक हुआ. 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया था. भगदड़ मचने के बाद काफी औरतें बेहोश हो गई थी. यहां स्टेशन पर तीन फुटऑवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिस पर हादसा हुआ.