कश्मीर हिंसा पर सेना प्रमुख ने की अजीत डोभाल से मुलाकात

534
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कश्मीर हिंसा के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात की।

नई दिल्ली(जेएनएन)। कश्मीर के बिगड़े हालात पर चर्चा के लिए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।

गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में बढ़ोतरी, सुरक्षाबलों के साथ मारपीट और सेना की ओर से युवक को सेना की जीप पर बांधकर घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सेना प्रमुख ने शनिवार जम्मू का एक दिवसीय दौरे किया था।

वहीं महबूबा मुफ्ती ने भी कश्मीर मुद्दे को लेकर सेना प्रमुख से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सेना की गाड़ी के आगे बंधे युवक का मुद्दा उठाया। साथ ही इस पूरे मामले में जांच की मांग की