केजरीवाल को 2 साल बाद योगेंद्र यादव ने लिखा खत, याद दिलाया ‘रामलीला मैदान’ का वो वचन

612

नई दिल्‍ली: रविवार को दिल्‍ली में सत्‍ता का दूसरा अहम केंद्र मानी जाने वाली एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी योगेंद्र यादव ने उन्‍हें चुनौती दे दी है. दरअसल योगेंद्र यादव ने 2 साल बाद केजरीवाल को पहली बार पत्र लिखा है और उन्‍हें रामलीला मैदान में कही गई ‘रिकॉल’ की उनकी ही बात याद दिला दी है. योगेंद्र यादव ने केजरीवाल पर ट्वीट कर लिखा है, ‘2 साल में अरविंद को मेरा पहला पत्र. अगर एमसीडी चुनाव में आपकी पार्टी हारती है तो ‘रिकॉल’ के सिद्धांत के अनुसार इस्‍तीफा दें और दोबारा जनमत लें.’

यादव ने अपने इस पत्र में लिखा है, ‘दो साल पहले दिल्‍ली ने जो ऐजिहासिक जनादेश दिया था, वो किसी एक नेता या पार्टी का करिश्‍मा नहीं था. उसके पीछे हजारों वोलंटीयरों का त्‍याग और तपस्‍या थी. लेकिन इस करिश्‍मे का सबसे बड़ा कारण था दिल्‍ली की जनता का आत्‍मबल. जनलोकपाल आंदोलन ने दिल्‍ली के लाखों नागरिकों को यह भरोसा दिलाया कि वो बेचारे नहीं हैं. वो नेताओं, पार्टियों और सरकारों से ज्‍यादा ताकतवर हैं. आज मैं उस आत्‍मबल को डगमगाते हुए देख रहा हूं. इसलिए पिछले दो सालों में पहली बार तुमसे संवाद कर रहा हूं और आपको रामलीला मैदान में किए रिकॉल के वादे की याद दिला रहा हूं.’

यादव ने आप के सर्वे पर पानी फेरते हुए यह भी कहा है कि आप के बहुत से वोटर, जिन्‍होंने 2015 में एतिहासिक बहुमत दिया था, वह बीजेपी की तरफ जा रहे हैं. अपने इस पत्र में यादव ने एमसीडी में वर्तमान में सत्‍ता का सुख ले रही बीजेपी को ‘निकम्‍मी और भ्रष्‍ट’ सरकार करार दिया है. यादव ने लिखा, ‘मैं पिछले महीने भर से सोच रहा हूं कि इस निकम्‍मी और भ्रष्‍ट सरकार को चलाने वाली बीजेपी को एमसीडी चुनाव में खड़े होने का मौका देने के लिए कौन जिम्‍मेदार है.’ उन्‍होंने लिखा, ‘दिल्‍ली की इस दुर्घटना के लिए व्‍यक्तिगत रूप से आप जिम्‍मेदार हैं. आपने दिल्‍ली की जनता का विश्‍वास तोड़ा है.