केवटी विधान सभा के बजितपुर से भतौड़ा तक सड़क का शिलान्यास विधायक डॉक्टर फ़राज़ फातमी ने किया।

554

केवटी विधानसभा के विधायक डॉक्टर फ़राज़ फातमी ने कोठिया पंचायत के बाजितपुर से भतौरा गांव तक की सड़क शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर चार करोड़ 26 लाख रुपए का खर्च आएगा। करीब 1.600KM के इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से लोगों में काफी उत्साह है। सड़क निर्माण से बाजीतपुर कोठिया बहपुरा टेकटार भतौरा बग्घा शाशर्मा के लोगों को मिलेगा लाभ। शिलान्यास सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़कनिर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस रोड की मांग पीछले दो सालों से लोग कर रहे थे। काम जल्द ही चालू होगा समता मोड़ के पास ज्यादा पानी एवं बड़ी नदी में पानी होने के कारण 1 से 2 महीने में काम चालू होगा।
सभा को संबोधित करने वाले में विधायक फराज फातमी के अलावा।
आरजेडी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी जिन्होंने 31 साल आरजेडी को दिया अब वह जदयू का दामन थाम चुके हैं।
कोठिया पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद उबैद राम शोभित यादव पैक्स अध्यक्ष बाबर अली खान आरजेडी से जदयू की सदस्यता लेने वाले अनवर साहब जिन्होंने पार्टी को 42 साल दिया अब वह फराज फातमी के साथ जदयू में शामिल हो गए।करीब दो दर्जन लोगों ने आरजेडी छोड़ कर जदयू का दामन थाम लिया।