कोरोनावायरस लॉकडाउन में एक्ट्रेस यामी गौतम हुईं घर में कैद, ऐसे काट रही हैं टाइम

417

लॉकडाउन के कारण इस वक्त सारे सलून बंद हैं और घर से निकलने की भी मनाही है। ऐसे में यामी गौतम ने घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल करने का निर्णय लिया। इसके लिए वो होम-मेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कर रही हैं।

उन्होंने एक होम-मेड स्क्रब की फोटो साझा की, जो उन्होंने खुद बनाया था। यामी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “घर पर स्क्रब बनाया, हैशटैग स्टे होम हैशटैग स्टेसेफ।”

https://www.instagram.com/p/B-MYbDBlkj7/?utm_source=ig_web_copy_link

यामी इस समय कुकिेंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लूटिन फ्री ब्रेड बेक की थी।

फिल्मों को लेकर बात करें तो यामी को “बाला” में एक टिकटॉक स्टार के तौर पर देखा गया था। अब हम उन्हें “गिन्नी वेड्स सन्नी” में देखेंगे, इसमें विक्रांत मेसी भी हैं।