कोरोना वायरस का असर, अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट नहीं देख पाएंगे लोग

444

कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच रोजाना होने वाले रिट्रीट कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यह जानकारी दी। यह ऐहतियाती उपाय शनिवार (7 फरवरी) से प्रभावी होगा।

बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ ध्वज को उतारने समेत अन्य सभी प्रक्रियाओं का पालन जारी रखेगा। उन्होंने कहा, “सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने से बचना चाहिए। इसलिए समारोह में दर्शकों व आगंतुकों को इजाजत नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा।”

यह कार्यक्रम हर शाम आयोजित किया जाता है और भारत और पाकिस्तान के झंडे उनके सीमा सुरक्षा बलों द्वारा उतारे जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ दर्शक मौजूद रहते हैं।

वहीं दूसरी ओर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 10 फीसदी बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार (6 मार्च) को इस बाबत एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट राहुल सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के लिए पृथक बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया है। आदेश में सिंह ने कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 को लेकर आपात स्थिति है।