कोलकाता : वाणिज्य दूतावास की महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़

739

कोलकाता: वाणिज्य दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. संयुक्त आयुक्त(अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि अधेड़ महिला ने शेक्सपियर सारनी थाने में शिकायत दर्ज कराई की बुधवार को जब वह सैर कर रही थीं तभी एक व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की. महिला की शिकायत पर पुलिस नेसीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान रोहित अग्रवाल के रूप में की. वह दक्षिण कोलकाता के एक कॉलेज में कॉमर्स में तृतीय वर्ष का छात्र है. त्रिपाठी ने बताया कि उसे गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया और इस समय उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है.