कोविड टीकाकरण के प्रति बिस्फी भैरवा के मुस्लिम समुदाय में दिखा उत्साह।

799

मधुबनी/बिस्फी: मुस्लिम समुदाय में टीका के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला, भैरवा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के भारी संख्या में लोग सुबह से ही टिका लेने के लिए कतारों मे लग गए थे। टीका की शुरुआत हाजी मोहम्मद कमरुज्जमा भूतपूर्व मुखिया से की गई।

टीका लेने वालों में मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति मोहम्मद नूर गोदाम मोहम्मद अकरम, हाजी मोहम्मद अली, मोहम्मद अनवर, फैज रजा डॉ अशफाक, डॉ मुमताज और अन्य लोगों ने टीका लिया। मुस्लिम महिलाओं ने भी टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डॉक्टर हैदर अली एवं यूनिसेफ के बीएमसी आफताब आलम ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में जागरूकता हेतु मस्जिद के इमाम के द्वारा निरंतर अनाउंसमेंट के माध्यम से खूब प्रचार प्रसार किया गया। बीएमसी आफताब आलम के द्वारा समुदाय की लीडरों की एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ हैदर अली ने की मुस्लिम समुदाय में फैले टीका के प्रति भ्रांतियों को डॉक्टर हैदर अली और यूनिसेफ बीएमसी के द्वारा दूर किया गया अकरम, हाजी तमन्ना डॉ असफाक ने भी लोगों को टीका के प्रति आश्वस्त किया टीकाकरण सत्र स्थल पर एनएम प्रतिमा कुमारी, डाटा ऑपरेटर बृजमोहन कुमार, सुरक्षा गार्ड राजीव कुमार, फैसिलिटेटर संजू कुमारी सेविका संगीता पूर्वे अन्य लोग भी उपस्थित थे।