क्या ICICI बैंक बोर्ड ने सीईओ चंदा कोचर को जल्दबाजी में दी क्लीन चिट?

474

मयूर शेट्टी, मुंबई
पति के दोस्त की कंपनी को लोन देने को लेकर सवालों में घिरीं ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर को क्लीन चिट देने में बैंक बोर्ड ने जल्दबाजी दिखाई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह जाने बिना कि जांच एजेंसियां की जांच किस ओर है, ICICI बैंक बोर्ड ने सीईओ चंदा कोचर पूरा विश्वास जता दिया। सीबीआई चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के दोस्त और वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत को दिए गए लोन में ‘कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट’ की संभावनाओं की जांच कर रहा है।