चंडीगढ़ : जमानत पर बाहर आए गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

432

चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला के निकट हत्या के मामले का सामना कर रहे गैंगस्टर की पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि भूपेश नामक गैंगस्टर को बरवाला इलाके में हमलावर ने गोली मारी.

पुलिस के अनुसार भूपेश नाईं की दूकान में जा रहा था. इसी दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर आया और उस पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा था.