चहुटा बिस्फी में भाजपा कार्येकर्ताओं ने मनाया बाबा साहब जयंती समारोह, पुष्पांजलि कर किया नमन

672

चहुटा बिस्फी में भाजपा कार्येकर्ताओं ने मनाया बाबा साहब जयंती समारोह, पुष्पांजलि कर किया नमन

 

मधुबनी /बिस्फी : भाजपा जगवन चहुटा जगवन मंडल कार्यकर्ताओ द्वारा भारतरत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती जगवन पूर्वी शक्तिकेंद्र के छोरहिया महादलित बस्ती के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मे स्थानीय बच्चो के साथ मनाया गया!कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए की गईं, मौक़े पर मंडल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने बच्चो को बाबा साहब के जीवन से परिचय कराते हुए कहा बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वँचित शोषित को संगठित एवं शिक्षित बनाने के लिए संघर्ष करते रहें!उन्होंनें जो सपना देखा था समाज का अंतिम व्यक्ति सर्वोच्च पद पे आशिन हो उसे केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली राजग सरकार ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्री मति द्रोपदी मुर्मू के रूप मे साकार कर दिखाया है !इस अवसर पर बच्चो के बिच पठन पाठन सामग्री भी वितरण किया गया!कार्यक्रम मे विष्णुदेव सहनी,विकास राणा,संतोष पाशवान, सूजय यादव, प्रकाश झा,संजीत सिंह
कुमर सदा लक्ष्मी सदा विजय सदा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे!