छपरा में बाल-बाल बचे कन्हैया कुमार, असामाजिक तत्वों ने काफिले पर किया हमला-कई घायल

575

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर शनिवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। घटना कन्हैया के सिवान से छपरा आने के क्रम में कोपा में हुई। हमले में कुछ लोगों के घायल होने के साथ कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। वारदात में कन्हैया को चोट नहीं आई है।

मामले में छपरा स्थित दहियावां टोला में जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कन्हैया का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन्हें मुक्त कर दिया जाएगा।