जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट ने बाजी मारी, चारों पदों पर कब्जा

427

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के केन्द्रीय पैनल के लिए हुए चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट ने बाजी मारी और सभी चारों पदों पर विजय हासिल की. शनिवार को रात साढ़े नौ बजे शुरू हुई मतगणना के परिणाम देर रात घोषित किए गए.यूनाइटेड लेफ्ट की उम्मीदवार गीता कुमारी अध्यक्ष चुनी गईं.

मतगणना में यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवार आगे बने रहे. उनके समर्थकों ने जश्न पहले ही मनाना शुरू कर दिया था. मतगणना के दौरान चारों शीर्ष पदों पर संयुक्त वाम मोर्चा ने बढ़त बनाए रखी. बीएपीएसए ने एबीवीपी को तीसरे स्थान पर धकेल दिया.

निर्वाचन पैनल के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में कुल 4,639 मत पड़े थे. अध्यक्ष पद के लिए संयुक्त मोर्चा उम्मीदवार गीता कुमारी विजयी हुईं. बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेन्टस एसोसिएशन (बीएपीएसए) की शबाना दूसरे तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की निधि त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों पर भी संयुक्त वाममोर्चा के उम्मीदवार जीते.