टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ट्रेलर 24 घंटे में 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया

492

अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर स्टारर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रविवार, 11 जून को रिलीज किया गया था. फिल्म के रिलीज में भले ही अभी 2 महीने का समय हो लेकिन फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. ट्रेलर को 24 घंटे से कम समय में 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज, सिस्टम से लड़ते दिखेंगे अक्षय

अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.

इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.

हाथ में लालटेन और लोटा पकड़ कहां चले अक्षय कुमार

हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म के ट्रेलर को देख ट्विटर पर इसकी जमकर तारीफ की और उन्होंने इसको टैक्स फ्री करने की मांग भी कर डाली थी.

फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.