तंज़ीला चैरिटेबल एंड एजुकेश्नल रिसर्च ट्रस्ट ने शिक्षा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया

1167

मौलाना आज़ाद का राष्ट्र निर्माण में योगदान:अल्पसंख्यकों की शैक्षणिक स्थिती, समस्याएँ और समाधान

दिनांक 11 नवम्बर 2017 को भारत के प्रथम शिक्षामंत्री और आधुनिक शिक्षा पद्धति के प्रणेता मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिवस के अवसर तथा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शाहीनबाग़ जामिया नगर, नई दिल्ली में एक प्रोग्राम रखा गया! जिसमे जामिया के पूर्व प्रॉक्टर तथा इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन प्रोफेसर महताब आलम एवं यूजीसी ह्यूमन डेवलपमेंट रिसोर्स सेन्टर के डीन प्रोफेसर अनिसुररहमान साहब मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बात रखी! उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी काम किया जाएगा हम आप लोगों का हर तरह से मदद करेंगे, अगर ज़रूरत हुई तो अलग से क्लास लेंगे! हम ने अपने छात्र जीवन में भी बच्चों को पढ़ाया है!

इसी विषय पर ए.आई.एस.एफ दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और यूथ फ़ॉर सोसाइटी के संयोजक शाहनवाज़ भारतीय ने कहा कि हमे मौलाना आज़ाद से सीखते हुए प्राथमिक शिक्षा पर ज़ोर देने चाहिए और ग्रामीण विद्यालयों के विकास में सहयोग देना चाहिए! आगे उन्होंने मौजूदा हालात पर गौर करते हुए कहा कि, मुख़लिसों की क़यादत बड़ी मुश्किल से मिलती है

अब जो हमारे रहबर हैं वो ख़ुद ग़ुलाम हैं! आगे उन्होंने कहा “इक़रा पे लब्बैक कहने वाली कौम जब मुशायरा पे झूमने लगे, तो समझिए अब हमारी क़यादत कोई “कौवाल” ही करेगा “कलाम” नहीं! जो क़ौमें अपनी अगली पीढ़ी तक इतिहास धुंधला कर पहुँचाती हैं, उनकी नसलें अन्धी पैदा लेने लगती हैं! आँख हो के भी जब हमारा विजन साफ़ नहीं तो हम अंधे ही हैं!अगर राष्ट्र निर्माण करना हो तो मौलाना अबुल कलाम आज़ाद से बेहतर मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं!

स्टडी पॉइंट के संथापक नूरनवाज़ खान ने कहा कि हमे अपने समाज में शिक्षा में सुधार लाने के लिए ख़ुद भी आगे आना होगा, मैं और मेरी संस्था आपलोगों के साथ है, हमे हर मुहल्ले में एकल शिक्षक स्कूल की स्थापना करनी होगी, अगर दिल्ली सरकार हमें अनुमति देती है तो हम हर सरकारी विद्यालयों में हर विषय के शिक्षक मुफ़्त में देने को तैयार हैं!

जेनिथ एजुकेशन सेन्टर के संस्थापक आईन साहब ने कहा कि हम हर बैच में ज़रूरतमंद और मेघावी छात्र को मुफ़्त में पढ़ाने को तात्पर्य हैं, आपलोग हमसे जैसी भी सहायता चाहेंगे हम तैयार हैं! सय्यद शिब्ली मंज़ूर ने कहा कि हमलोग बिहार अंजुमन में तत्वाधान में ग़रीब छात्रों को मुफ़्त शिक्षा दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे! हम और हमारी टीम पूरे तरह से आपके साथ हैं और कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं!

तंज़ीला चैरिटेबल एँड एजुकेश्नल रिसर्च ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर उबैदुल्लाह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पर्मुख्ता देते हुए लड़कियों को ज़्यादा से ज़्य्दा शिक्षित करने पर ज़ोर दिया! उन्होने कहा की समाज मे लड़कियों को ना केवल इंजिनियर ऑर डॉक्टर बनाये बल्कि जीवन के दूसरे विभागों मे भी हिस्सेदारी दें! कयोंकि जब तक लड़कियों को शिक्षित न्ही करेंगे देश का कोई भी शैक्षिणिक कार्यक्रम सफल नहीं होगा!

कार्यक्रम को कामयाब बनाने मे मो०अनीस खान ,हैदर अली ,शहजाद आलम ,मो० दिलशाद , राज कुमार ,सुमित सिंह , सिराज तालिब एवं जामिया नगर के अभिवावकों, एवं सैकड़ों युवाओं ने अहम भूमिका निभाया !