तीर की तलाश कर रहे व्यक्ति को मिल गए 900 साल पुराने मानव अवशेष!

607

कोशोक्टन (अमेरिका): अमेरिका के ओहायो राज्य में सैकड़ों साल पुराने मानव अवशेष मिले हैं. ओहायो के कोशोक्टन काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार कोरोनर का कहना है कि 21 जून को मोहॉक बांध के ऊपर एक मैदान से मिले अवशेष तकरीबन 900 साल पुराने हैं.

कोरोनर वह व्यक्ति होता है जो किसी की मौत की पुष्टि करता है. तीर की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को ये अवशेष मिले और उसने अधिकारियों को सूचना दी. काउंटी के कोरोनर ने पुष्टि की कि हड्डियां मनुष्य की हैं और कई वर्षों से इस स्थान पर है.

शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ओहायो आपराधिक जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थान की खुदाई की और अवशेषों को बाहर निकालकर उन्हें जांच के लिए कोरोनर के कार्यालय भेज दिया. हाल ही में एक विश्लेषण में हड्डियों की उम्र का अनुमान लगाया गया.