तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की सगाई आज, लालू नहीं होंगे शामिल

500

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेजप्रताप यादव की आज सगाई है. आपको बता दें कि पिछले साल राबड़ी देवी ने संस्कारी बहू की खोज वाली बात कही थी.

तेज प्रताप यादव की सगाई पटना के एक होटल में सगाई होगी और फिर 12 मई को धूमधाम से शादी होगी. हालांकि इस सगाई समारोह में लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे. तेज प्रताप यादव की दुल्हन का नाम ऐश्वर्या राय है. ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं.

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह अपने परिवार वालों की मर्जी से ही शादी करेंगे. कुछ समय पहले जब मीडिया ने तेज प्रताप यादव से शादी को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी ही उनके लिए लड़की ढूंढ कर लाएंगे. उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी लड़की चून कर लाएंगे और उनके परिवार वालों को पसंद आएगा तो वह शादी करेंगे.

लालू प्रसाद यादव इस सगाई समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे क्‍योंकि वह इस समय चारा घोटाले मामले में सजा मिलने के बाद से जेल में बंद हैं.