दरभंगा ज़िला के खिरमा पंचायत में बिहार क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल रैली के तहत कार्यक्रम का आयोजन

533

13/9/2020 को तय कार्यक्रम के तहत बिहार क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल रैली का आयोजन दरभंगा जिला केवटी प्रखंड के खिरमा पंचायत, नसीम पालाजा मार्केट कैंपस में आयोजित किया गया,
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नारायण झा जी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष देवानंद झा जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अखलाक अंसारी ने की, वर्चुअल रैली के माध्यम से जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का नारा बुलंद किया गया, साथ ही

केवटी प्रखंड में असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की निन्दा की गई। तथा समाज में शांति बनाए रखने की अपील भी किया गया, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री रघुवंश बाबू के निधन की खबर सुनकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, केवटी की सम्मानित जनता ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे दरभंगा जिला महासचिव दिनेश मिश्र, दरभंगा जिला युवा कांग्रेस संयोजक रिजवान आरिफ, केवटी विधानसभा युवा कांग्रेस संयोजक रेयाज अंसारी, दरभंगा जिला युवा सचिव अशरफ अली, केवटी विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष इफ्तेखार खान, कांग्रेस नेता समीर दयाल दीपक, शीला झा, महादेव राय, प्रेमचंद मिश्र, मो शमशाद, दिलीप मिश्र, बचन कुमार चौधरी
शादाब,रामप्रसाद महतो, मो, आरिफ, मो, अंजार,मुराद,शोएब,नौशाद, तौकीर, अंसार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया ,बोले बिहार बदले सरकार के नारों के साथ कार्यक्रम का अंत हुआ।

Advertisement
Rosera ( Bihar )