दरभंगा से पुपरी को जाने वाली बस दुर्घटना ग्रस्त।

1131

सड़क दुर्घटना: दरभंगा से पुपरी को जाने वाली बस सूरज ट्रेवल्स आज दिन के लगभग 1:30 बजे, पुपरी रोड तुलसी चौक के निकट सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, दुर्घटना में जानकारी के मुताबिक बस में कुल 12 लोग थे, सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के कुल 5 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ को गंभीर चोट भी है, जभी घायलों को प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से जाले रेफरल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बस का ड्राइवर और खलासी फरार बताया जा रहा है, बताया जा रहा है के बस ड्राइव ने अपना बैलेंस खो दिया जिसकी वजह से बस सड़क पा पूरी तरह पलट गई।