दारोगा कुलदीप सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की कविता

694

लखनऊ । देश के प्रथम नागरिक रामनाथ कोविंद के सम्मान में कल राजभवन में दारोगा कुलदीप सिंह ने कविता पाठ किया। कुलदीप सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर क्रेंद्रित पर कविता उनको सुनाई। इस मौके पर राष्ट्रपति ने उनका उत्साहवर्धन किया।

राजभवन में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर केंद्रित कविता उनको भेंट की। दारोगा कुलदीप सिंह ने राष्ट्रपति पर लिखी कविता उन्हें सुनाई। राज भवन में कुलदीप सिंह की कविता सुनकर राष्ट्रपति ने उनकी सराहना की और दारोगा से हाथ मिलाकर उनको मुबारकवाद दी।

कुलदीप सिंह ने अपनी लिखित कविता ‘भारत वर्ष के माननीय राष्ट्रपति जी आपका स्वागत है श्रीमान’सुनाई। कुलदीप सिंह क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं और इन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की ओर से पहला शतक लगाने का गौरव प्राप्त है।

गौरतलब है योग दिवस के अवसर पर लखनऊ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी राज्यपाल राम नाईक ने 20 जून को कुलदीप सिंह से राजभवन में भेंट कराई थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को योग पर लिखित कविता सुनाई थी और उनसे हाथ मिलाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुलदीप सिंह के इस प्रयास पर उनको काफी सराहा था।