दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में भी अब तय समय से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

305

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून पर भारी हिंसा के बाद सीबीएसई की तरफ से उन हिंसाग्रस्त इलाकों में परीक्षा टालने का फैसला लिया गया था। लेकिन, स्थिति बेहतर होने के बाद सीबीएसई ने यह अब फैसला किया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2 मार्च से बाकी विषयों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

सीबीएसई ने स्कूल प्रिंसिपल से यह अनुरोध किया है कि वे ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध कराएं जो 7 मार्च 2020 तक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इसके साथ ही, सीबीएसई ने कुछ छात्रों के लिए कठिन परिस्थितियों को देखते हुए उन छात्रों के लिए बाद में परीक्षा आयोजित कराएगी, जो 7 मार्च परीक्षा के दौरान शामिल नहीं हो पाएंगे।

सीबीएसई ने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ सलाह मशविरा के बाद उन छात्रों के लिए आराम से सुरक्षित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जो परीक्षा देने की स्थिति में हैं। सीबीएसई की तरफ से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शेड्यूल के अनुरूप 2 मार्च से परीक्षा कराई जाएगी।

उधर, दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि उत्तर पूर्वी जिले में हालात अब सामान्य है। जिन जगहों पर धारा 144 लगाई गई थी वहां पर छूट दी गई है और आनेवाले दिनों में छूट और बढ़ाई जाएगी। हम सोशल मीडिया की बेहद करीब से निगरानी कर रहे हैं। स्पेशल सेल ने कई हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया है।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून पर विरोध और समर्थन करनेवालों दो गुटों में झड़प के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगा भड़क उठा था। इसमें मरनेवालों की संख्या बढ़कर अब तक 45 हो चुकी है। इस भारी हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं और सुरक्षा बलों की उन इलाकों में भारी तैनाती की गई है।