दिल्ली : बड़ी-बड़ी दलीलें देने वाले वकील ही भूले कानून, जगह-जगह कर रहे हैं मारपीट

621

नई दिल्ली: 

दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट में कार पार्किंग के लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए मारपीट और आगजनी की घटना से नाराज वकील अब खुलेआम का कानून का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. अब वे जगह लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. तीस हजारी के अलावा कड़कड़डूमा, साकेत कोर्ट के वकीलों भी प्रदर्शन कर रहे हैं और मौका मिलने पर पुलिस, आम जनता और ऑटोचालकों के ऊपर हाथ छोड़ने पर भी बाज नहीं आ रहे हैं. अदालत में कानून की बड़ी-बड़ी दलीलें देने वकीलों का यह रूप देखकर हर कोई हैरान है. इस पूरे मामले की शुरुआत शनिवार की दोपहर हुई. करीब 2:30 बजे एक वकील ने जब लॉकअप के बाहर अपनी कार पार्क करनी चाही तो लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से कार पार्क करने को लेकर उसकी बहस हो गई. इस बहस के बाद वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवाले को पीट दिया. करीब 2:40 बजे लोकल पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.

कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर वकीलों ने आमजन को पीटा​m910elhg

साकेत कोर्ट के बाहर एक पुलिसवाले की पिटाई​am9gvpm8

साकेत में वीडियो बना रहे 2 ऑटोवालों की पिटाई​5lei9qe8

जानकारी मिलने पर पुलिसवाले इकट्ठा हो गए और देखते-देखते मामला हिंसक मारपीट में बदल गया. करीब पौने 3 बजे पुलिसवाले एक वकील को पीटते हुए अंदर ले आये. उसे छुड़ाने के लिए वकीलों का झुंड लॉकअप में घुस गया और पुलिसवालों को बेरहमी से पीटा. एक पुलिसवाले को बेल्ट से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. करीब 3:15 बजे उत्तरी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी फ़ोर्स के साथ तीस हज़ारी कोर्ट पहुंचे. वकीलों ने उन्हें भी पीट दिया. वह अपनी जान बचाने के लिए लॉकअप के अंदर चले गए. इसी बीच पुलिस ने कथित तौर पर फायरिंग की. अब पुलिसकर्मियों की मांग है कि दोषी सीनियर पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए.