दिल्ली में खोले गए सभी मेट्रो स्टेशन, पुलिस ने कहा- फैलाई गई थी अफवाह

453

रविवार की शाम को कई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद करने के कुछ देर बाद उन स्टेशनों को दोबारा को दोबारा चालू कर दिया गया। अब सभी स्टेशनों पर लोगों की एंट्री सुचारू तौर पर चल रही है। उधर, पुलिस ने कहा कि दिल्ली में स्थिति सामान्य है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

इससे पहले, दिल्ली मेट्रो की तरफ इस बात की घोषणा की गई थी कि नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर वेस्ट, नवादा और तिलक नगर स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को बंद किया गया है।

उधर, दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले पर सफाई देते हुए कहा गया है कि कुछ अफवाहें फैलाई गई हैं और लोग उन पर ध्यान न दें। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने कहा- “ऐसा नोटिस किया गया है कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि ख्याला-रघुबीर नगर इलाके में कुछ तनाव है। इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है। सभी से यह अनुरोध किया जाता है कि शांति बनाए रखे क्योंकि स्थिति सामान्य है।”

गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। सभी दलों की तरफ से शांति की अपील की गई है। उधर, पुलिस की तरफ से उन इलाकों में भारी तैनाती की गई है और रविवार को धारा 144 में छूट दी  गई।