दिल्ली विधानसभा चुनाव में न केवल नफरत की राजनीति की हार हुई है बल्कि यह परिणाम CAA, NRC, NPR पर जनमत संग्रह है: इंजीनियर उबैदुल्लाह

524

नई दिल्ली-बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार सदस्य इंजीनियर ओबैदुल्ला ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की पराजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए मीडिया के साथियों से कहा कि BJP ने जिस प्रकार से दिल्ली चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति की दिल्ली की जनता ने बड़ी चालाकी से आपसी एकता के साथ BJP को बाहर का रास्ता दिखा दिया है देश के भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा!इंजीनियर उबैदुल्लाह ने आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास एवं दिल्ली की तरक़्क़ी को प्राथमिकता दिया है और भारतीय जनता पार्टी को CAA, NRC, NPR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी गोली चलवाना मंहगा पड़ा और CAA, NRC ने BJP को हराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया!उन्होंने कहा कि शाहीनबाग का धरना देश मे इंक्विलाब ले कर आया है देश की जनता हिंदू-मुस्लिम एकता एवं साझी विरासत के साथ रहना चाहती है लेकिन भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करके लोगों के बीच फुट डाल कर अपनी राजनीति कर रही है जो निंदनीय है! उन्होंने कहा कि दिल्ली की इस चुनावी परिणा से देश के दूसरे राज्यों में भी इसका असर होगा और वहाँ भी भाजपा का इसी प्रकार से सफाया होगा देश की जनता रोजगार, शिक्षा, सवास्थ्य जैसे मुद्दों को सदैव मौका देती है लेकिन भाजपा केवल नफरत की राजनीति करती है इसलिए दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को पूरी तरह से नकारा है!अंतः इंजीनियर उबैदुल्लाह ने कहा कि शाहीनबाग का ऐतिहासिक धरना देश मे क्रांति लेकर आया है लेकिन संवेदनहीन सरकार ने वहाँ जाकर लोकतांत्रिक रूप से विरोध कर रही महिलाओं से बात तक करना उचित नहीं समझा बल्कि उन महिलाओं पर ग़लत इल्ज़ाम लगाने का काम किया है!दिल्ली की जनता ने जिस प्रकार से गंगा जमुनी संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को परास्त किया है बहुत ही खुशी की बात है! यह जीत शाहीनबाग की बूढ़ी माँ बहनों और लोकतंत्र की जीत है!!