दिल्ली सरकार ने बार और क्लबों को बीयर का स्टॉक शराब की दुकानों पर बेचने की दी मंजूरी

459

दिल्ली सरकार ने राजधानी के रेस्ट्रो-बार, होटल और क्लबों को अपने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए 15 जुलाई तक एक्सपायर होने वाली बीयर के स्टॉक को शराब की दुकानों पर बेचने की अनुमति दे दी है। 

राजधानी में लगभग 950 होटल, क्लब और रेस्ट्रो-बार हैं, जिनके पास एक्साइज लाइसेंस है, लेकिन उन्हें 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। 

इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली सरकार ने इस तरह के ऐसे सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों को जून में समाप्त होने वाला बीयर का स्टॉक शराब की दुकानों को बेचने की मंजूरी दी थी।

एक अधिकारी ने कहा कि अब आबकारी विभाग ने रेस्ट्रो-बार, होटल और क्लबों को 15 जुलाई तक समाप्त हो रहे बीयर के स्टॉक की बिक्री दिल्ली में शराब की दुकानों पर करने की अनुमति दे दी है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में बीयर की शेल्फ लाइफ करीब छह महीने है।

आबकारी विभाग ने एक आदेश में कहा कि लाइसेंसधारी होटल, क्लब और रेस्तरां बारकोड के साथ सभी बीयर स्टॉक की एक सूची तैयार करेंगे, जिसे लाइसेंसधारी दुकानों को ट्रांसफर किया जाएगा। 

इसके बाद लाइसेंसधारी को उन होटल, क्लब और रेस्तरां से बीयर स्टॉक की बारकोड सूची और बीयर स्टॉक के ट्रांसफर की अनुमति देने के अनुरोध के साथ आबकारी विभाग से लाइसेंस प्राप्ति का सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा।

इस प्रक्रिया के अनुसार, रेस्ट्रो-बार, क्लब और होटल के मालिकों को शराब की दुकानों के मालिकों के साथ एक समझौता करना होगा।