दिल्ली AISF ने बाबा साहब की 126वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित किया

583

आज 14 अप्रैल 2017 को aisf दिल्ली राज्य ने बाबा साहब की 126वीं जयंती एक सेमिनार कर के मनाई। “मौजूदा दौर में अम्बेडकर की प्रासंगिकता” सेमीनार का टॉपिक था। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश सेक्रेटरी राहिला सुम्बुल ने बाबा साहब के विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि आंबेडकर जी ने हमें संगठित होने को कहा, लेकिन अभी जो सरकार है उसने संगठित होने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। आरटीआई आवेदन करने वाले की मृत्यु होने पर आवेदन से जुड़े मामले को ख़त्म करने का कानून बनाने की कोशिश कर रही सरकार किसका हौसला बढ़ा रही है – अपराधियों का या नागरिकों का? हम बाबासाहेब के सपनों का भारत ज़रूर बनाएँगे। यह भारत हम भीम ऐप इंस्टॉल करके नहीं बना सकते। इसके लिए हर कदम पर संघर्ष करना होगा। उन लोगों के ख़िलाफ़ जो संवैधानिक पद पर रहते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं। लड़ेंगे, जीतेंगे। अंत में प्रोग्राम में आये सभी साथीयों का शुक्रिया भी अदा किया