दूर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में हाईअलर्ट जारी, हो रही सघन जांच

1346

समस्तीपुर : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर पूरे रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी दी गयी है कि खुफिया विभाग के रिपोर्ट पर इस आदेश को जारी किया गया है. समस्तीपुर रेलवे जंक्शन समेत मंडल के सभी छोटे-बडे़ स्टेशनों पर आने-जाने वाली गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही ट्रेन के बोगी में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

आरपीएफ एवं जीआरपी संयुक्त रूप से इस अभियान में शामिल होकर पूरी तरह चौकसी बरतने का काम कर रही है. दिये गये आदेश के मुताबिक रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी बरतने का आदेश रेल मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रविन्द्र कुमार वर्मा ने जारी किया है. आदेश में इस बात को भी रेखांकित किया गया है कि किसी भी यात्री पर शंका होने पर उसे अविलंब हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.

इस अभियान में डॉग स्कवायड की भी मदद ली जा रही है. समस्तीपुर रेल जंक्शन पर चलाये जा रहे अभियान का नेतृत्व सीआईबी इंस्पेक्टर सुशील कुमार के अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टर एम.एम रहमान कर रहे है.