नए विज्ञापन में नजर आएंगे सलमान खान, इस बड़े ब्रांड के बने एंबेसडर

477

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फ्रूट जूस एप्पी फिज के नए ब्रैंड एंबेसडर बने हैं. पेय पदार्थ की कंपनी पार्ले एग्रो ने गुरुवार को एक बयान में घोषणा कर बताया कि ‘स्टाइलिश’, ‘माचो’ और ‘चंबुकीय’ व्यक्तित्व वाले सलमान इस ब्रैंड के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं और वह इसके नए विज्ञापन ‘फीलदफिज’ में नजर आएंगे. सलमान ने कहा, मैं इसे लेकर सकारात्मक हूं कि मेरे प्रशंसक और ब्रांड के उपभोक्ता फिज महसूस करेंगे. ब्रांड पिछले साल सलमान की मेजबानी वाले टीवी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ के साथ जुड़ा था.

बता दें सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेस 3’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. गुरुवार को सलमान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर मोशल लोगो भी रिलीज कर दिया है. सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर के अलावा, फिल्म में बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह भी शामिल हैं. रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है और एसकेएफ फिल्म्स और टिप्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म जून 2018 की ईद में रिलीज होगी.