नजमा हेपतुल्ला बनीं जामिया मिलिया इस्लामिया की चांसलर

730
मणिपुर की गर्वनर नजमा हेपतुल्ला जामिया मिलिया इस्लामिया की चांसलर नियुक्त हुई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक खास बैठक कर ये निर्णय लिया है। आने वाले 5 साल तक उन्हें ये कार्यभार संभालना होगा। इससे पहले जामिया के चांसलर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल  एम ए जाकी थे।
आपको बता दें कि नजमा हेपतुल्ला साल 1986 से 2012 के बीच 5 बार राज्या सभा की सदस्य रह चुकी हैं। इसके अलावा वों 16 साल तक राज्य सभा की डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी हैं। उनकी तारीफ करते हुए जामिया के वाइस चांसलर तलत अहमद ने कहा कि नजमा हेपतुल्ला के आने से यूनिवर्सिटी को काफी लाभ पहुंचेगा। उनसे राजनीतिक तौर भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।