नये वर्ष की बधाई तथा संदेश

602

आप सभी दिल्ली वासियो तथा देशवाशियो की सुख व समृद्धि की दुआ के साथ नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं , साथ ही आप सभी से गुजारिश है की देश में शांति विकास के लिए हम सभी मज़हब व पंथ से ऊपर उठकर प्यार तथा मोहब्बत के साथ रहे जो अपने भारत देश की विरासत भी है !

बीते साल में हुए सम्प्रदायिक तनाव तथा मारपीट की घटनाओं से सामाजिक सौहार्द में आई खाई को पारकर , आइये हम सभी नए हिंदुस्तान की दास्तान लिखें!