नागपुर वनडे से पहले उमेश बोले- मुझे और शमी को लेनी होगी जिम्मेदारी

437

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने नागपुर में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीनियर क्रिकेटर होने के कारण भविष्य में टीम के अंदर जगह बनाए रखने के लिए उन्हें और मोहम्मद शमी को डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

टेस्ट मैचों में 29 वर्षीय उमेश पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में बेहतर गेंदबाजी कर रहे है, लेकिन वह और शमी वनडे मैचों में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उनकी जगह तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में तरजीह दी गई है.

सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में होना है और इस शहर में जन्में उमेश को एक और मौका मिल सकता है. हालांकि बेंगलुरु में पिछले मैच में वह खासे महंगे साबित हुए थे. उन्होंने दस ओवर में 71 रन लुटा कर चार विकेट लिए थे.

उमेश ने कहा, ‘‘बेंगलुरु की हार का टीम के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है. मुझे लगता है हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे. शमी और मैं लंबे समय के बाद साथ खेले, लेकिन हम टीम के सीनियर खिलाड़ी है. हमें टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन करना होगा. खासकर अंतिम के ओवरों में हमें ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी.’

उमेश को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आराम दिया गया था और एक महीने बाद उन्हें पिछले वनडे में उतरने का मौका मिला. टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजों के काम के बोझ से जिस तरह निपट रही है उससे उमेश खुश है. उमेश ने कहा, ‘ तेज गेंदबाजों के लिए यह अच्छा है. जब आप टेस्ट मैचों में लगातार खेल रहे है तो तेज गेंदबाजों पर काफी बोझ पड़ता है.’

उमेश ने कहा, ‘अगर ये मैच उपमहाद्वीप में है तो शरीर के लिए यह और मुश्किल है. इसके बाद हमारे लिए वनडे में उसी जोश के साथ खेलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए विश्राम करना अच्छा विकल्प है, इससे आप छोटी चोटों से भी उबर जाते हैं. सही से आराम नहीं मिला तो आप कई महीनों तक टीम से बाहर हो सकते है.’