नीतीश BJP के साथ बनाएंगे सरकार, कल 5 बजे लेंगे शपथ

752
JDU-BJP सुशील मोदी और नीतीश कुमार

बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. बीजेपी संसदीय बोर्ड ने पहले बिहार में सरकार को स्थायित्व देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान किया था कि अचानक बिहार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है. अब नीतीश कुमार गुरुवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी और जेडीयू के विधायकों की साझा बैठक में फैसला लिया गया है.

पटना में विधायक दल की बैठक के बाद सुशील कुमार मोदी ने ये ऐलान किया. इतना ही नहीं बीजेपी ने सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया है.

सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा और उनकी सरकार को बीजेपी समर्थन करेगी. सुशील मोदी ने कहा है कि बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार में शामिल रहेगी.