पटना:संदिग्ध स्थिति में सचिवालय कर्मी की मौत

346

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया मोहल्ले में गुरुवार को बंद कमरे में सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध स्थति में मौत हो गई। मृतक कर्मचारी अखिलेश कुमार (42) गया के बेला थाना के अजनी गांव के रहनेवाले बताये गये हैं। वह कई महीनों से बीमार चल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक अखिलेश कुमार सचिवालय के वित्त विभाग में कार्यरत थे और परिवार सहित दमरिया में किराए के मकान में रहते थे। छठ पूजा पर परिजन अपने पैतृक गांव बेला गये हुए थे। वह अकेले ही यहां थे। बीते बुधवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। रात में उनकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो पास के लोगों ने आवाज लगानी शु्रू की। कोई उत्तर नहीं मिलने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर उनका शव पड़ा मिला।

सूचना पर परिजन मौके पर आए। परिजनों का कहना था कि पिछले कई माह से वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अरिवंद कुमार गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनकी मौत बीमारी से होना प्रतीत हो रही है। परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। फिर भी अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।