पटना में 52 में से 34 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ्य होकर लौटे घर

315

राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से शनिवार की दोपहर 12 मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी। इन संक्रमितों का रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई थी। अब तक 52 संक्रमितों में से 34 लोग ठीक हो चुके हैं। केवल 18 एक्टिव केस बचा है। इनमें 4 एम्स में, 2 एनएमसीएच तथा 12 कोविड-19  केयर में रखे गए हैं। शनिवार को जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया उनमें एक खाजपुरा के थे, जबकि एक मरीज न्यू पाटलिपुत्र का है।

डीएम कुमार रवि ने बताया कि जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है उनकी सेहत पर अब भी नजर रखी जा रही है। चिकित्सा दल को निर्देश दिया गया है कि वे उन इलाकों में जाकर ऐसे मरीजों की सेहत की समय-समय पर जांच करते रहे ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। बता दें कि पटना शहर में सबसे अधिक खाजपुरा इलाके को अति संवेदनशील माना गया है। इसलिए अब भी इस इलाके को पूरी तरह से सील रखा गया है। मुख्य बेली रोड पर वाहनों का परिचालन इस एरिया में प्रतिबंधित है। डॉक्टरों की टीम समय-समय पर जाकर संक्रमित लोगों के परिजनों की जांच कर रही है। 

बीएमपी इलाके में रेंडम जांच
हालांकि शहर का एक नया संक्रमित इलाका बीएमपी परिसर हो गया है। इस इलाके के आसपास में रहने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास के इलाके का सर्वेक्षण कराया जा रहा है और रेंडम सैंपल लेकर भी जांच कराई जा रही है ताकि जानकारी मिल सके कि बीमारी का संक्रमण कहीं एक इलाके से दूसरे इलाके में तो नहीं चला गया है।