पटना: रावण दहन कार्यक्रम में नीतीश ने की शिरकत, गायब रहे भाजपा नेता

444

 

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मंगलवार को रावण दहन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी शामिल हुए.गांधी मैदान में 63 वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं.
रावण दहन

पटना मे लंका दहन

रावण दह कार्यक्रम की खास बात यह रही है कि भारतीय जनता पार्टी से कोई भी नेता गांधी मैदान नहीं पहुंचे. उनके लिए लगाई गई कुर्सियां खाली रह गई. ज्ञात हो कि पिछले साल नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी भी कार्यक्रम में शिरकत हुए थे.