पटना : हज़रत अबुलउला के वार्षिक उर्स के अवसर पर खानकाहे मुनमीया में पुस्तक ” सोरिश ए इश्क” का विमोचन

561

पटना : हजरत सैयदना अबुल ओला रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बिहार के खानकाहे मुनमीया, पटना सिटी मे संपन हुआ ।

खानकाह मुनमीआ, हज़रत मखदूम मूनअम पाक रहमतुल्लाह अलैह की खानकाह है जो हज़रत सैयदना मीर अबुलओला रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद और खलिफा थे । उत्तर प्रदेश, बिहार,बंगाल, और देश विदेश मे अबुल उला सिलसिला हज़रत मखदूम मूनअम पाक रहमतुल्लाह अलैह के द्वारा फैला और फुला।

उर्स के अवसर पर हज़रत रुक्न उद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की पुस्तक सोरिश ए इश्क़ का  विमोचन खानकाह के सज्जादानशीन हजरत सैयद शाह शमीम उद्दीन अहमद मूनअमी ने किया

इस अवसर पर खाजा  तमीम, साबिर मूनअमी, चांद मूनअमी आदी मौजूद थे