पब्लिक ट्रांसपोर्ट: बिहार में बस सेवा शुरू, स्लोगन के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव की यात्रियों से अपील

363

कोरोना संकट के बीच करीब सवा दो माह बाद सोमवार से पूरे राज्य में बस सेवा शुरू हुई। पटना से करीब 200 बसें चलीं। वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें कोरोना जागरूकता का जरिया बनेगी। राज्य में चलने वाली सभी बसों पर आकर्षक इमोजी और स्लोगन के जरिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में अंदर एवं बाहर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों संबंधी स्टीकर व स्लोगन लगाए जाएंगे। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से यात्रियों के बीच पर्चे भी बांटे जाएंगे। सभी बसों में स्टीकर व स्लोगन लगाने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी निर्देश के तहत रात 9 बजे के बाद बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू नहीं होगा। फिलहाल राज्य के अंदर बसों का परिचालन शुरू किया गया है। विभाग द्वारा बताया गया है कि अंतरराज्यीय सेवा के लिए दूसरे राज्यों से सहमति मिलने के बाद बसों का परिचालन होगा। पटना के साथ ही अन्य जिलों में भी सोमवार से बस, ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी, ओला, उबर आदि का परिचालन भी शुरू हो गया है। 

सचिव ने बांकीपुर बस स्टैंड का निरीक्षण किया 
परिवहन सचिव ने सोमवार को बांकीपुर बस स्टैंड का निरीक्षण किया। डीटीओ, एमवीआई, बस डिपो मैनेजर, सभी ड्राइवर व कंडक्टर को यात्रा के क्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग द्वारा तय किये गए प्रावधानों का पालन कराने का निर्देश दिया गया।