पाकिस्तानियों के लिए अमेरिकी वीजा में 40 प्रतिशत की कमी, भारत के लिए 28 फीसदी की बढ़ोतरी

808

इस्लामाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा प्रतिबंध वाले देशों की सूची में पाकिस्तान का नाम नहीं होने के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को मंजूर अमेरिकी वीजा की संख्या में 40 प्रतिशत की कमी आई है.

नए मासिक आधिकारिक डाटा के अनुसार, खास बात यह है कि भारतीयों को गैर-आव्रजन अमेरिकी वीजा की संख्या में इस साल मार्च तथा अप्रैल में पिछले वर्ष के मासिक औसत की तुलना में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

पाकिस्तानी मीडिया में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी डाटा के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तानियों को मंजूर गैर-आव्रजन वीजा में इस साल मार्च तथा अप्रैल में 2016 के मासिक औसत की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आई है.

पाकिस्तानियों को ट्रंप प्रशासन के तहत अप्रैल, 2017 में 3925 जबकि मार्च, 2017 में 3973 वीजा जारी किए गए. ओबामा प्रशासन ने पिछले साल मासिक औसत 6553 के साथ पाकिस्तानियों को कुल 78637 गैर-आव्रजन वीजा जारी किए थे, जो वर्तमान औसत से 40 प्रतिशत अधिक है. इस साल मार्च से पहले विदेश विभाग ने मासिक तौर पर वीजा की जानकारी जारी नहीं की थी और केवल वार्षिक आंकड़े उपलब्ध थे.

आंकड़ों के अनुसार, भारतीय नागरिकों को इस साल अप्रैल में 87,049 वीजा, जबकि इस साल मार्च में 97,925 वीजा मंजूर हुए. पिछले साल भारत के नागरिकों के लिए हर महीने औसत रूप से 72,082 गैर-आव्रजन वीजा मंजूर हुए थे.