पानी में डूबने से रहिका के डुमरी में 3 बच्चो की मौत। पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने प्रित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।

284

रहिका प्रखंड अंतर्गत ककरौल दक्षणी पंचायत के डुमरी गांव मैं कल तीन बच्चो का बाढ़ के पानी मे डूबने के करण कुमार चौधरी, पिता फूलकुमार चौधरी, तरुण कुमार चौधरी, पिता गुलाब चौधरी, शिवम कुमार चौधरी, पिता संजीव कुमार चौधरी का निधन हो गया था।जानकारी मिलने के बाद आज राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक डॉ.फैयाज अहमद साहब, एवं राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, ने घटना स्थल पर पहुचकर शोक संपत परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त किया।
उनके साथ राजद जिला कोषाध्यक्ष मिंटू सहजादा, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, रहिका प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, रूदल यादव,मधु राय, मुन्ना साह, संजीव कुमार यादव, इसरी चौधरी, कपिलदेव चौधरी सहित कई अन्य मौजूूद रहेे।