पीएम नरेंद्र मोदी दो-दिन के गुजरात दौरे पर, द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना

729

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर से की. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की. मंदिर के बाहर पीएम मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी पहुंची. प्रधानमंत्री ने उन सभी का अभिवादन किया. अपने गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. द्वारकाधीश मंदिर के बाद पीएम द्वारका के बेत और ओखा के बीच सेतु समेत दूसरी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, 6 लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला रखेंगे.

वह सुरेंद्रनगर के जोरावरनगर एवं रतनपुर इलाकों में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र तथा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी राज्य को समर्पित करेंगे. इसके बाद मोदी गांधीनगर रवाना हो जाएंगे.

वहां वह आईआईटी-गांधीनगर की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करेंगे.