पूरी तैयारी से आये डकैतों के हाथ लगे मात्र सात हजार

556

पूरी तैयारी से दवा व्यवसायी की दुकान और घर पर डकैती के लिए धावा बोलने वाले डकैतों के हाथ मात्र सात हजार रुपये की राशि हाथ आयी। डकैती के संबंध में प्राथमिकी के लिए थाना में दवा व्यवसायी ओमप्रकाश पालीवाल के दिये आवेदन से इसका खुलासा हुआ है। बुधवार रात हुई इस घटना के संबंध में दिये आवेदन में दवा व्यवसायी ने कहा है कि आधा दर्जन नकाबपोशों ने उनकी दुकान पर धावा बोला। सभी पिस्तौल लिये हुए थे। दुकान पर आने के साथ ही सभी ने काउंटर के गल्ले को खोला, जिसमें ख्ुादरा रुपये ही थे। डकैतों के आने के पूर्व गल्ले में 50 हजार से अधिक की राशि थी, जो उनके बेटे ले जा चुके थे। डकैतों ने दुकान के उपर स्थित उनके घर में भी लूटपाट की कोशिश की, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि दवा व्यवसायी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों का पता लगाने और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अभियान में जुट गयी है। दवा व्यवसायी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है जिसमें आधा दर्जन नकाबपोश दिख रहे हैं। वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना में संलिप्त डकैतों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

डकैतों ने की थी पूरी तैयारी

जिस दवा व्यवसायी की दुकान और घर पर डकैतों ने धावा बोला था, उनकी शहर के सबसे बड़े दवा व्यवसायी के रूप में गिनती की जाती है। उनके यहां डाका डालने के लिए डकैतों ने पूरी तैयारी की थी। जिस समय डकैतों ने उनकी दुकान व आवास पर धावा बोला उस समय मुहल्ले के अधिकांश लोग दुकान के पास ही स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में गये हुए थे। वहीं दवा व्यवसायी पालीवाल के दो बेटे डांडिया नाइट में शामिल होने के लिए कुछ ही देर पहले एक-एक कर घर से निकले थे। चर्चा के अनुसार डकैतों को संभवत: इसकी पूरी जानकारी थी। दुकान में प्रवेश करने के पूर्व कुछ संदिग्ध रेकी भी कर रहे थे।