पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल बोले- ‘भगवा आतंक पर माफी नहीं मांगेंगे राहुल गांधी’

509

नई दिल्ली: हैदराबाद की मक्का मस्जिद ब्लास्ट में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी हो गए हैं. बीजेपी ने अब ‘भगवा आतंकवाद’ कहने के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है. लेकिन पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. शिवराज पाटिल ने कहा है कि राहुल गांधी,सोनिया गांधी या कोई भी भगवा आंतक पर माफी नहीं मांगेगा.

एबीपी न्यूज से खास बातचीत में शिवराज पाटिल ने कहा, ‘’पार्टी ने किसी धर्म में आतंकवाद फैलाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित नहीं किया है. आतंकवाद की कल्पना आदमी के धर्म से नहीं बल्कि उनके विचारों से आई है.’’

बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘’ऐसे कई मामले हैं, जिनमें बीजेपी को भी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘’राहुल गांधी किस लिए माफी मांगे? क्या उन्होंने भगवा आतंकवाद को लेकर पार्टी के अंदर रेजोल्यूशन पास किया है. राहुल ने क्या किया है. उनके घर के तीन लोगों का खून हुआ है. उन्होंने इसके लिए किसी का नाम आगे नहीं रखा.’’

बता दें कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट में  स्वामी असीमानंद समेत सभी आरोपियों के बरी होने के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले पर कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है. बीजेपी ने कहा, ”आज कांग्रेस के चेहरे से मुखौटा उतर गया है. कांग्रेस जिस प्रकार से हिन्दू आंतकवाद के नाम पर हिन्दू धर्म को बदनाम कर तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम कर रही थी, उसका आज पर्दाफाश हो गया है.”