प्रशांत किशोर ने किया नीतीश पर हमला तो जेडीयू ने कहा- मानसिक असंतुलित

396

बिहार विधानसभा चुनाव आने में अभी वक्त है लेकिन वहां पर सियासी गर्मी की तपिश का एहसास अब किया जाने लगा है। कुछ दिनों पहले पार्टी से निकाले गए प्रशांत किशोर ने सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार को पिछलग्गू बताकर हमला किया तो जेडीयू ने उन्हें मानसिक तौर पर अस्थिर करार दिया।

जेडीयू ने कहा- प्रशांत किशोर मानसिक तौर पर अस्थिर जैसा कर रहे व्यवहार

जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा निलंबित पार्टी नेता प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा- “कोई भी शख्स ऐसा व्यवहार तब करता है जब वे मानसिक तौर पर आसंतुलित हो जाता है। एक तरफ वे कहते हैं कि नीतीश कुमार मेरे पिता की तरह है और दूसरी तरफ वे उनके ऊपर हमला करते हैं जो सच नहीं है

प्रशांत किशोर ने कहा- नीतीश राज में अब भी सबसे गरीब राज्य बिहार

जेडीयू से निकाले जाने के बाद पहली बार जब पटना में मंगलवार को प्रशांत किशोर ने प्रेस को संबोधित किया तो उनके निशान पर थे सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उन्होंने नीतीश कुमार पर एक के बाद एक कई तीर से उन पर निशाना साधा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि गरीबी के मामले में आज भी सबसे ज्यादा गरीब लोग बिहार में ही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मानते हैं कि उन्होंने बिहार में बहुत कुछ किया, लेकिन हकीकत ये है कि देश का सबसे ज्यादा गरीब बिहार में ही बसते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार उनके लिए पिता तुल्य हैं और उनका फैसला उन्हें दिल से स्वीकार है।